Activity Forum Report




Adventure Programmes
पृथ्वी दिवस मनाया
 posted on: 22/04/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


Adventure Programmes
Earth day celebration
 posted on: 22/04/2024     |       Posted By: Saraswati Vidya Mandir Sr. Sec. School, Jagadhari,


Adventure Programmes
आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 399 के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश चंद्र कौशिक ने सर्वप्रथम सरस्वती देवी पर दीप प्रज्वलित करके और प्रथम रक्तदाता को बैंज लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रक्तदाताओं का स्वागत और सहयोग किया। शिविर में लगभग 37 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक परोपकार के लिए रक्तदान किया। श्री गिरीश चन्द्र कौशिक ने कहा कि मानव का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह कि नियमित रूप से रक्तदान करने पर कैंसर आदि बीमारियों का खतरा टल जाता है । रक्तदान करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे हमारे शरीर के वजन का ,बीपी ,हीमोग्लोबिन ,मलेरिया एच०बी०एस०ए०जी, एच०सी०वी० वी०डी०आर०एल आदि की जांच भी हो जाती है। अतः हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि हम रक्तदान देकर किसी को नवजीवन दे सके । ऐसा करने पर हमें आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रक्तदाताओं का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि 1 यूनिट ब्लड कितने दिनों मे पूरा होता है । एक यूनिट में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है, जिसकी कमी शरीर में 24 घंटे में पूरी हो जाती है। बस अच्छी क्वांटिटी में हेल्दी डाइट के साथ फ्रूट, जूस और दूध लेना चाहिए। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, सुशील सैनी,अजय शर्मा, कपिल सिंहमार,संदीप सिंह, रोहतास, राजीव मित्तल , हिमांशु,अरूण,सुधीर , बृजेश और करनैल आदि उपस्थित थे
 posted on: 15/04/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Blood Donation
आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 399 के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश चंद्र कौशिक ने सर्वप्रथम सरस्वती देवी पर दीप प्रज्वलित करके और प्रथम रक्तदाता को बैंज लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रक्तदाताओं का स्वागत और सहयोग किया। शिविर में लगभग 37 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक परोपकार के लिए रक्तदान किया। श्री गिरीश चन्द्र कौशिक ने कहा कि मानव का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह कि नियमित रूप से रक्तदान करने पर कैंसर आदि बीमारियों का खतरा टल जाता है । रक्तदान करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे हमारे शरीर के वजन का ,बीपी ,हीमोग्लोबिन ,मलेरिया एच०बी०एस०ए०जी, एच०सी०वी० वी०डी०आर०एल आदि की जांच भी हो जाती है। अतः हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि हम रक्तदान देकर किसी को नवजीवन दे सके । ऐसा करने पर हमें आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रक्तदाताओं का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि 1 यूनिट ब्लड कितने दिनों मे पूरा होता है । एक यूनिट में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है, जिसकी कमी शरीर में 24 घंटे में पूरी हो जाती है। बस अच्छी क्वांटिटी में हेल्दी डाइट के साथ फ्रूट, जूस और दूध लेना चाहिए। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, सुशील सैनी,अजय शर्मा, कपिल सिंहमार,संदीप सिंह, रोहतास, राजीव मित्तल , हिमांशु,अरूण,सुधीर , बृजेश और करनैल आदि उपस्थित थे
 posted on: 15/04/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Shramdaan
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव का पर्व और मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन करवाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को दृढ़ संकल्प के साथ अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहभागिता करवाना था। विद्यालय प्राचार्य श्री महेश कुमार ने कहा की हमें बिना किसी भय के अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रत्येक वयस्क नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह राष्ट्र निर्माण में मतदान के द्वारा सहयोग करे। कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि हमको जाति धर्म और स्वार्थ से उठकर अपना मतदान करना चाहिए। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का सजग होना बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु कक्षा 12वीं दूसरा स्थान लक्ष्मी अमनदीप व तीसरा स्थान नैना ने प्राप्त किया।
 posted on: 14/04/2024     |       Posted By: GSSS Chandana, Kaithal


Adventure Programmes
The festival of happiness and prosperity of the food giver, Best wishes and congratulations to all of you on Vaisakhi. Today, on 12th April 2024, the festival of Vaisakhi and Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti was celebrated with great joy. Special prayer meeting was organized in the school premises on this occasion. In which the students participated with full enthusiasm and enthusiasm. The program was conducted by teacher Smt. Kalpana ji in which why she is celebrated Vaisakhi festival? And introduced to the life introduction of Dr. Bhimrao Ambedkar. Ambedkar ji said that I believe in such a religion which teaches freedom, equality and brotherhood in society. Many cultural programs were organized in the school on this occasion. The Bhangra dance performed on the song 'Aai Vaisakhi' on the occasion of Vaisakhi festival made everyone mesmerized. Annaya, a student of class 9-A presented a poem related to Vaisakhi festival. The Beeda raised by Dr. Bhimrao Ambedkar ji for the rescue of Dalits was presented through a short drama. Dr. Bhimrao Ambedkar had a significant contribution in the construction of the Indian Constitution, he is also called the father of the Constitution. At the end of the program, school principal Mr. Sumit Jindal ji congratulated everyone on the occasion of Vaisakhi festival and encouraged to learn from the life of Dr. Ambedkar. Such programs happening in schools from time to time give students information about their country's civilization and culture. Principal said that always remember this statement of Ambedkar ji that "success is never confirmed, failure is never final." Keep trying until your victory becomes history. "
 posted on: 12/04/2024     |       Posted By: Saraswati Vidya Mandir Sr. Sec. School, Jagadhari,


Shramdaan
This college has organized 7 Days Special NSS Camp of NSS Unit-I & II from 16/03/2024 to 22/03/2024 for the session 2023-24. The college has adopted venue NIZAMPUR Village for this camp. In this camp 50 NSS Volunteers has been participated in each unit of total 100 NSS volunteers have been participated in this special NSS Camps. The various activities have been conducted in this camps like as Yoga, Poster Making, Clay Modelling, Painting, Slogan Writing, Rally's, essay writing. And delivers of an extension lecturers regarding cyber crime, legal awareness, job oriented, save environment etc. and conducted one day training on First Aid by Red cross society.
 posted on: 03/04/2024     |       Posted By: Govt. College, Chhilro, Mahendergarh


National Integration Camp
30-12-2023: A special 7 Day Camp was inaugurated on 30-12-2023 by respected principal sir Sh. Baljit Singh Lamba at GGSSS Safidon. Sh. Suresh Saini, B.E.O. Safidon was invited at the event as chief guest. All the members of school NSS Committee were also present at the inauguration. Principal sir gave the description of NSS as an organization and told the volunteers about the qualities of an NSS volunteer. Lamp lightning ceremony and Saraswati Vandana was performed. Volunteers gave speeches on different social issues, recited poems and performed many cultural activities. After the lunch, an awareness rally was carried out in the neighbourhood. 31-12-2023: Second day of the camp began with the morning assembly. Saraswati vandana was performed. Thought of the day was given. Volunteers participated in the Yoga session and were very enthusiastic about it. DEP Sir Mr. Ashok Kumar told the volunteers about Yoga as a philosophy and science. He described the benefits of practicing yoga daily and talked about 'YOGA BHAGAYE ROG' . He explained different limbs of yoga viz. Yama, Niyam, Aasan, Pranayam, Pratyahar, Dharna, Dhyan, Samadhi. After the lunch volunteers organised different cultural activities, gave speeches and recited poems. An awareness rally was carried out at the end of the day. Principal Sir and NSS Committee members were present throughout the day. 01-01-2024: The third day of the camp started with the celebrations of the New Year. Morning assembly was conducted, Saraswati vandana was performed and students actively participated in the yoga session. Principal sir gave blessings to the students for the new year and inspired them for their future. Different cultural activities were performed, speech and poems recited. An awareness rally was conducted with the theme ' VRIKSHAROPAN' i.e. tree plantation. After the lunch, a Shramdaan drive was conducted at the Ramlila Maidan of Safidon. Volunteers performed cleanliness drive at the maidan and inspired the citizens to maintain cleanliness at their homes and neighbourhood. Volunteers were very cheerful and excited for the new year. They made many Rangolis in the school premises. 02-01-2024: The fourth day of the camp started with the morning assembly, thought of the day, newspaper report and yoga session. Volunteers made many posters on the theme put forward by the government itself : "Meri Maati Mera Desh". A field trip was organised to the Gurudwara Sahib of Singhpura. Volunteers marched to the village with slogans and inspired the citizens for cleanliness. Volunteers participated in the Shramdaan activities. After the lunch, a representative from the government hospital of Safidon, Mr. Kaushakvir , explained to the students about 'Good touch and Bad touch'. He talked about the physical and mental changes that comes with puberty and adolescence. Students listened to him very carefully and asked many questions and counter questions. The Sarpanch Mam of the village, Principal Sir and NSS committee members of the school were present throughout the day. 03-01-2024: Fifth day of the camp started with the morning prayer, Saraswati vandana followed by yoga and thought of the day. Volunteers organised a rally with the motto "Jal Hi Jeewan Hai". After the lunch, Chief guest Mr. Randhir Singh, retired lecturer of history and officer of Red Cross society addressed the students and taught them the skills of first aid. He spoke about the need and urgency of understanding these basic skills that can be life saving in case of an emergency. Afterwards the volunteers participated in different activities such as speech, debate and games for recreation. 04-01-2024: The sixth day of the camp began with morning prayer followed by some physical exercises. Volunteers organised an awareness rally with the motto " Environment Protection" viz. "Prayavaran Suraksha". Volunteers marched to the main cow conservation centre of Safidon - Gaurakshanand Gaushala. Volunteers participated in Shramdaan and learned about the functioning of the Gaushala. Volunteers were very thrilled with the experience. Chief guest of the day , Sister Kirti from Brahmakumaris, addressed the volunteers after the lunch. She talked about the ethical and moral principles that a person should carry throughout his/her life. Volunteers listened to her very carefully. Different cultural activities were conducted afterwards. Principal sir and members of the NSS committee were present throughout the day. 05-01-2024: The last day of the camp started with the morning assembly, thought of the day and yoga. Volunteers marched to the Nagashetra premises of Safidon and learned about the history of the city Safidon, previously known by the name Sarpadaman. They participated in the shramdaan. The local pandit of the nagashetra temple told many historic stories about Safidon. After the lunch, volunteers made many rangolis in the school premises. The main guests of the last day were B.E.O. Sh. Suresh Kumar Saini; Sh. Gulab Singh Saini, Director of Guru Gobind Singh Sr. Sec. School, Safidon; Sh. Randhir Singh, Red Cross First Aid Officer; Sh. Baljit Singh Lamba, Principal GGSSS Safidon. Guests talked about the qualities of being an NSS volunteer and the service that NSS as an organization provides to the society. Volunteers were jubilant about the camp and performed many cultural activities. The 7 Day Camp culminated with everyone bearing an oath to serve the society and nation whenever called upon
 posted on: 14/03/2024     |       Posted By: Govt. Girls Senior Secondary School, Safidon, Jind


Adventure Programmes
• Awareness Regarding YOGA, Pranayam and Dhayan • Awareness Regarding Road-Safety and Traffic Rules • Awareness Regarding Life Skills • Awareness Regarding Policies of State Govt. • Voter Awareness • Awareness Regarding MSME • Awareness regarding Communication Skills • Awareness Regarding Govt. initiative in digitalization in Higher Education • Awareness Regarding Personality Development • Awareness Rally on Waste Management: Plastic-free India, Women Empowerment: Beti Bachao, Beti Padhao, Drug-Free India, Swatch Bharat, Health and Hygiene, Save water, Voter Awareness, National Unity, Road-Safety • Various Competitions- Folk Dances/Patriotic Dance, Folk songs/Patriotic Songs, Poster Making, Slogan Writing, Best Out of Waste and Mehndi Competition • Awareness of Cultural Heritage through visits of temples, Makbara and Gurukal • Visit of Police Station and Civil Hospital
 posted on: 29/02/2024     |       Posted By: M.A. Girls College, Jhajjar


Shramdaan
• Awareness Regarding YOGA, Pranayam and Dhayan • Awareness Regarding Road-Safety and Traffic Rules • Awareness Regarding Life Skills • Awareness Regarding Policies of State Govt. • Voter Awareness • Awareness Regarding MSME • Awareness regarding Communication Skills • Awareness Regarding Govt. initiative in digitalization in Higher Education • Awareness Regarding Personality Development • Awareness Rally on Waste Management: Plastic-free India, Women Empowerment: Beti Bachao, Beti Padhao, Drug-Free India, Swatch Bharat, Health and Hygiene, Save water, Voter Awareness, National Unity, Road-Safety • Various Competitions- Folk Dances/Patriotic Dance, Folk songs/Patriotic Songs, Poster Making, Slogan Writing, Best Out of Waste and Mehndi Competition • Awareness of Cultural Heritage through visits of temples, Makbara and Gurukal • Visit of Police Station and Civil Hospital
 posted on: 29/02/2024     |       Posted By: M.A. Girls College, Jhajjar


Shramdaan
National service scheme organised a meeting at MTMPS,Mathana the students were told that in what way you can work for the benefit to the society.Mr. Devanand told students about the activities and benefits of NSS to the society.
 posted on: 29/02/2024     |       Posted By: Mother Teresa Moden Public School, Kurukshetra


Adventure Programmes
श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी के प्रांगण में आज 75वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया|इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश गर्ग जी ने कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की | सभी स्टाफ सदस्यों ने कायक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया |एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी |देशभक्ति के गीतों और जय हिन्द एवम भारत माता की जय के नारों से वातावरण देशभक्तिमय हो गया | प्रधानाचार्य श्री सतीश गर्ग जी ने बच्चों व स्टाफ सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्तव के बारे में बताया और कहा कि इस दिन उत्सव व जश्न मनाने के अतिरिक्त हमें अपने देश की उन्नति के लिए दृढ संकल्प लेना होगा व अपने अच्छे कार्यों से अपने देश को नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करना होगा |कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया|
 posted on: 26/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


Shramdaan
Cleanliness Drive
 posted on: 21/01/2024     |       Posted By: JCD College of Education, Sirsa


Shramdaan
Cleanliness Drive
 posted on: 21/01/2024     |       Posted By: JCD College of Education, Sirsa


Shramdaan
SBP DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL, FATEHABAD NSS Seven days camp report THEME : Azadi ka Amrit Mahotsav A seven day NSS camp from 24.12.2023 to 30.12.2023 was organised at SBP DAV Centenary Public School, Fatehabad for volunteers of both the units on the theme Azadi ka Amrit Mahotsav under the guidance and supervision of Mrs. Sunita Madaan, principal and the programme officers Mrs. Renuka and Mr. Tarun Narang. The camp included various activities based on Azadi ka Amrit Mahotsav such as cleanliness drive, First Aid, Yoga classes and declamation regarding the same. Report - Day 1 On 24.12.2023, the camp was inaugurated by the Principal, Mrs. Sunita Madaan, She told the volunteers about aim and objectives of NSS camp. All volunteers were very excited. The opening ceremony was performed by Mrs. Vinita and Mr. Ashwani. There was a session of Mrs. Seema about stitching and also a session by Mrs. Prerna. Nukkad Natak was also prepared by all the volunteers under the guidance and supervision of Mr. Ravi, Mr. Udish and Mr. Parteek. Report - Day 2 The second day started with yoga by Mr. Satish Arya. Afterwards all the volunteers reported at multi media room for the session of Mrs. Kavita Batra about self love. After the session, all the volunteers with the respective teachers, visited Jhadsahib Gurudwara. A session on skill development was attended by the boys by Mr. Pankaj and Mr. Mohit. Report - Day 3 The third day started with yoga by Mr. Satish Arya. All the volunteers attended various session like cooking classes by Mrs. Anjali Garg and session by SHO of Mahila Police Satation. A survey was performed by boys at Bighar under the guidance of Mr. Tarun, Mr. Satish and Mr. Parteek. Nukkad Natak was also prepared by volunteers under the supervision of Mr. Ravi and Mr. Udish. Report - Day 4 The fourth day was also started with yoga by Mr. Satish Arya. There was a session by Mr. Ketan Kansal about various career options. Various competitions were organised for boys like singing, dance, painting poster making and slogan writing. The judgement was done by Mr. Ravi, Mr. Ashwani and Mr. Udish. Volunteers wrote the slogans regarding the theme of the camp. Report - Day 5 The fifth day was started with yoga by Mr. Satish Arya. Survey at Bhodia Khera was performed by Boys with Mr. Tarun, Mr. Mohit and Mr. Naresh. The competition of singing, dance, declamation, slogan writing was organised for girls. There was a session by Mr. Canderkanta about self defence. Report - Day 6 The sixth day was also started with yoga by Mr. Satish Arya. A session for girls about Beauty tips by Mrs. Minaxi and there was a session of symposium/ declamation by Mrs. Veena Anand and Mrs. Sunaina. On the auspicious occasion, District NSS Coordinator Mr. Rohtash Karwasra and SNO Mr. Dinesh Kumar enlightened the atmosphere with their presence as chief guests. In this session, volunteers expressed their views and experience about the camp. The NSS volunteer also took pledge to be ready for any kind of sacrifice for the welfare of nation. Report - Day 7 The last day was also a marvelous one as NSS camp wrapped up with the beautiful closing ceremony. The closing ceremony started with the exhibition of Talent of NSS voulunteer who participated in various activities. Mrs. Sunita Madaan, the Principal appreciated the volunteers for participating in the camp with great enthusiasm
 posted on: 20/01/2024     |       Posted By: SBP DAV Centenary Public School Bigher Road, Fateh


National Integration Camp
पौधारोपण करके किया गया एन. एस.एस. सात दिवसीय शिविर का समापन आज दिनांक 09जनवरी 2024 को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी, में एन. एस.एस. सात दिवसीय शिविर का आज सातवां और समापन दिवस था जिसमें एन एस .एस. के वॉलिंटियर्स ने इन सात दिनों में सीखे गए अनुभवों की चर्चा की । समापन समारोह की मुख्य अतिथि एस. डी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा रही | उन्होंने वॉलिंटियर्स को NSS गीत का सही अर्थ परिभाषित किया | कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताएं सुनाई व देशभक्ति गीतों को एक दूसरे के साथ सांझा किया । विद्यार्थी एन.एस.एस. शिविर लगाकर लाभान्वित और प्रसन्न थे । उन्होंने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में मिलजुल कर काम करने की भावना को बढ़ाते हैं | इस प्रकार के शिविर का आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होते रहना विद्यार्थियों के सामाजिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। कैंप के सात दिनों में होने वाली विभिन्न प्रतियिगिताओं के लिए वॉलिंटियर्स को पुरस्कृत किया गया | और राष्ट्रीय गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ | एन. एस. एस. शिविर का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गर्ग जी के द्वारा पौधारोपण करके किया गया | उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी लगन के साथ एन.एस.एस. शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने और प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग लेकर दूसरों की सहायता करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद एन. एस. एस. के विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई ।
 posted on: 09/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


Adventure Programmes
NSS Camp
 posted on: 08/01/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


National Integration Camp
NSS के विद्यार्थियों को सिखाया गया जल संरक्षण आज दिनांक 8 जनवरी 2024 , को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में सात दिवसीय NSS शिविर के छठे दिन का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ( DOC स्काउट) के द्वारा किया गया | उन्होंने स्वंयसेवकों को रक्तदान से संबंधित अमूल्य जानकारियां दी | उन्होंने बताया कि रक्त का हमारे शरीर में क्या योगदान है | उन्होंने बच्चों को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया | एक व्यक्ति का रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है | उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा अधिनियम की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया | साथ ही उन्होंने बच्चों को फर्स्ट एड से भी अवगत कराया कि एक दुर्घटनाग्रस्त स्थान पर व्यक्ति की जान को कैसे बचाया जा सकता है | और रजनी गोयल जी ( जिला सलाहकार स्वास्थ्य विभाग ) ने स्वंयसेवकों को पानी का महत्व बताया | पानी बचाना ही हमारे जीवन का मूल मंत्र है और पानी बचाने के लिए हमें कौन-कौन से कार्य करने चाहिए | उन्होंने स्वंयसेवकों को जल संरक्षण से संबंधित फिल्म दिखाकर पानी बचाने के लिए प्रेरित किया | दूसरे सत्र में स्वंयसेवकों के मध्य खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेलों का आनंद लिया इस मौके पर हमारे अध्यापक श्री संजीव वर्मा जी , श्रीमती नीलम गर्ग , श्री अशोक शर्मा जी और श्री अशोक वर्मा जी उपस्थित रहे | अंत में हमारे अध्यापक श्री सतीश कुमार गर्ग जी सभी स्वंयसेवकों को आशीर्वाद दिया और उन्हें खेलों के महत्व के बारे में समझाया |
 posted on: 08/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


Adventure Programmes
NSS Camp
 posted on: 07/01/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


National Integration Camp
NSS के विद्यार्थियों ने किया सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में सात दिवसीय NSS शिविर के पांचवें दिन का आयोजन किया गया | इसके अंतर्गत बच्चों को चनेटी स्तूप (यमुनानगर) पातालेश्वर मंदिर (दयालगढ़) और सूर्य कुंड का भ्रमण करवाया गया जो की अमादलपुर में स्थित है | सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति के प्रति गौरव और मिलजुल कर कार्य करने के गुणों की अभिवृद्धि करता है | बच्चों ने वहीं पर सफाई की मुहिम चलाते हुए वहां के आसपास के क्षेत्र तथा मंदिर के परिसर की सफाई की | दूसरे सत्र में स्वंयसेवकों के मध्य पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई | विद्यालय के प्राध्यापक श्री संजीव वर्मा जी स्वयंसेवको को स्कार्फ के महत्व के बारे में बताया | उन्हें समझाया कि स्कार्फ का प्रयोग किस किस रूप में कर सकते हैं विद्यार्थियों ने NSS शिविर की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक और एतिहासिक स्थलों के महत्व के बारे में जानकारी दी |
 posted on: 07/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


Adventure Programmes
आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रातः कालीन सत्र में श्रीमती कुसुम प्राध्यापिका हिन्दी ने स्वयंसेविकाओं को महिला सशक्तिकरण और एड्स नियंत्रण पर चर्चा की । प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह ने स्वयंसेविकाओं को ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकिल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया। उसके बाद उन्होंने कहा कि हमें उपयोग में न होने पर बल्ब बुझा देना चाहिए। ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करना चाहिए । अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने विकलांग व्यक्तियों के लिए वयस्क साक्षरता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताते हुए कहा कि स्वयंसेविकाओं से सात दिवसीय विशेष शिविर का फीडबैक लिया जिसमें सभी स्वयंसेविकाओं के सकारात्मक सोच और विचार सामने आए ।समापन अवसर पर प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह एवं मुख्यातिथि पार्षद बलजीत और SMC प्रधान श्री दलबीर सिंह ने सभी स्वयंसेविकाओं को सम्मानित किया और सहयोगी महिला प्राध्यापिकाओं सोनू गर्ग,दिव्या गोयल,उमेश गुप्ता और बृजेश और अरुण कुमार को भी स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया।
 posted on: 07/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
N. S. S.Camp
 posted on: 06/01/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


National Integration Camp
आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में इस सत्र के NSS के सात दिवसीय कैंप का चौथा दिन था | जिसका शुभारंभ कैप्टन रंजीत सिंह द्वारा किया गया, जो सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ही एक पुराने विद्यार्थी रह चुके हैं | जिन्होंने इस विद्यालय से 1952 से 1960 तक शिक्षा ग्रहण की | उन्होंने अपने अनुभव स्वयंसेवकों से सांझा किए और साथ ही उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों से बचने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया | नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह जी ने स्वयंसेवकों को भारत सरकार की धाकड़ अभियान के बारे में संबोधित किया | उन्होंने बच्चों को नशा एवं मानसिक तनाव के बारे में जागरूक किया | श्रीमती नीरू मित्तल ( आयुष योग सहायक विभाग) , लुभांशी जी (साइकाइट्रिक नर्स) ने बच्चों को बताया कि मानसिक तनाव दूर करने के लिए हम योग मुद्राओं का प्रयोग कैसे कर सकते हैं और साथ ही उन्होंने एक्यूप्रेशर के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी | कैंप के दूसरे सत्र में डॉक्टर इंदु गुप्ता जी ने बच्चों को आंखों की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया | उन्होंने स्वयंसेवकों को आंखों के बचाव के बारे में सुझाव दिए | सभी स्वयंसेवकों की आंखों की जांच करवाई गई और उन्हें सावधानी बरतने के लिए समझाया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गर्ग जी ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होते रहना चाहिए जो कि विद्यार्थियों के सामाजिक विकास के लिए आवश्यक है |
 posted on: 06/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


Adventure Programmes
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में स्वयंसेविकाओं के लिए प्रथम सत्र में पेंटिंग , पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त आत्रेय ने बताया कि आज स्वयंसेविकाओं ने गड़ी पाडला के ड्राइविंग स्कूल का विजिट की । ट्रेनिंग के दौरान श्री राजवीर मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा ने बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम क्या है ? सड़क सुरक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी ?सड़क सुरक्षा के तहत क्या करें ? क्या ना करें ? सड़क सुरक्षा के कितने प्रकार के संकेत है ? उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 80 हजार लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते है । राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2022 में लगभग 4,67,171 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इतनी ज़्यादा संख्या में दुर्घटनाओं के चलते, सड़क सुरक्षा नियम सर्वोपरि हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग पर क्रॉस करें,. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं,ट्रैफिक लाइट का पालन करें,बाईं ओर चलें,चौराहों पर धीमे चलें,संकेत और हाथ के इशारे देते रहें,मोबाइल फोन का इस्तेमाल,सीट बेल्ट पहनें,हेलमेट पहनें आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह ने बताया कि गड़ी पाडला का ड्राइविंग स्कूल कैथल जिले का एक इकलौता स्कूल है जिसमें छात्रों और युवाओं को ट्रेनिंग के साथ - साथ यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाती है। इस अवसर पर सोनू गर्ग, उमेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
 posted on: 06/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में स्वयंसेविकाओं के लिए प्रथम सत्र में पेंटिंग , पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त आत्रेय ने बताया कि आज स्वयंसेविकाओं ने गड़ी पाडला के ड्राइविंग स्कूल का विजिट की । ट्रेनिंग के दौरान श्री राजवीर मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा ने बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम क्या है ? सड़क सुरक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी ?सड़क सुरक्षा के तहत क्या करें ? क्या ना करें ? सड़क सुरक्षा के कितने प्रकार के संकेत है ? उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 80 हजार लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते है । राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2022 में लगभग 4,67,171 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इतनी ज़्यादा संख्या में दुर्घटनाओं के चलते, सड़क सुरक्षा नियम सर्वोपरि हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग पर क्रॉस करें,. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं,ट्रैफिक लाइट का पालन करें,बाईं ओर चलें,चौराहों पर धीमे चलें,संकेत और हाथ के इशारे देते रहें,मोबाइल फोन का इस्तेमाल,सीट बेल्ट पहनें,हेलमेट पहनें आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह ने बताया कि गड़ी पाडला का ड्राइविंग स्कूल कैथल जिले का एक इकलौता स्कूल है जिसमें छात्रों और युवाओं को ट्रेनिंग के साथ - साथ यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाती है। इस अवसर पर सोनू गर्ग, उमेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
 posted on: 06/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
NSS Camp Third day
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


National Integration Camp
बाल सुरक्षा नियम एवं डिजिटल इंडिया की जानकारी आज दिनांक 04-01-2024 को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक सप्ताह (03-01-2024 – 09-01-2024) के कैंप के दुसरे दिन का आयोजन किया गया | दुसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्राध्यापक श्री रणधीर शर्मा जी के द्वारा की गयी जिसमे उन्होंने स्वयंसेवको को योगासन का महत्व बताया व योगासन कराए गये | जिला बाल संरक्षण कार्यालय से आये सलाहकारों श्री गौरव जी और श्री मुनीष जी ने स्वयंसेवको को पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया | उन्होंने स्वयंसेवको को बाल सुरक्षा नियमो से अवगत कराया | जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक अधिकारी श्री अनुज कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया | पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर श्री गुरप्रीत सिंह जी ने स्वयंसेवको को डिजिटल इंडिया की जानकारी दी | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी द्वारा चलाई गयी नई-नई नीतियों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने मोबाइल फ़ोन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करने की सलाह दी | दुसरे सत्र की शुरुआत श्री शशिभूषण जी द्वारा की गयी | जिन्होंने स्वयंसेवको को रेड क्रॉस और रेड क्रॉस का स्वयंसेवक बनने के लिए क्या करना होगा से संबंधित जानकारी दी | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गर्ग जी ने स्वयंसेवको को पूरी लगन के एन. एस. एस. शिविर में बढ़ चढ कर भाग लेने के लिए बधाई दी |
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


National Integration Camp
आज दिनांक 05-01-2024 को श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक सप्ताह (03-01-2024 – 09-01-2024) के कैंप के तीसरे दिन का आयोजन किया गया | तीसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत सहज योग से की गई| जिसमे कुण्डलिनी जागरण द्वारा स्वयंसेवको को आत्मसाक्षात्कार करने की अनुभूति सिखाई गई| “सहज योग आज का महायोग” सभा से डा. प्रतिभा सोनी, श्री वत्सल शर्मा और श्री विकास जी ने श्री माताजी निर्मला देवी के उपदेशो के बारे में बताया| उन्होंने समझाया कि इस योग को करने से लोगो को शारीरिक व मानसिक तनाव से मुक्ति व आराम मिलता है| रेड क्रॉस संस्था के फर्स्ट ऐड ट्रेनर श्री शशि भूषण जी ने हमारे स्वयंसेवको को प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी दी| अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो स्वयंसेवक कैसे उस व्यक्ति का उपचार करेंगे जिससें कि उस व्यक्ति की जान बचाई जा सके| दूसरें सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्राध्यापक श्री सिद्दार्थ जी के द्वारा की गयी जिसमे उन्होंने स्वयंसेवको को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखाये| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गर्ग जी ने स्वयंसेवको को एन. एस. एस. शिविर की महत्ता के बारे में बताया ताकि बच्चे एन. एस. एस. में बढ़ चढ कर भाग ले|
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: S.D. Senior Secondary School, Jagadhri, Yamunanaga


National Integration Camp
7. On Last day of seven days NSS camp our Esteemed Principal Sir was the Chief Guest .He in his addressing speech focus on the moral and character building Role of NSS in Society. Through these camps volunteers have a chance to build up their character and inculcate in themselves a habit of Self responsibility and social service.NSS Programme Officer Sh. Sanjay Kumar emphasis on the duties of a NSS Volunteers Towards Society and Nation.NSS is a nation building organization which play an important role in character building of its Volunteers through such type of camps and activities.After that a cultural programme was presented by students as camp fire day. Now we are going to our house after such a wonderful stay at camp.Moreover registration of Students on My Bharat Portal Was Ensured in Camp .All the Participants were registerd on My Bharat Portal as Youth.
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Hansi, Hisar


Adventure Programmes
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में जे० आर० सी० श्री सुशील सैनी ने स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा क्यों जरूरी है ? उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए प्राथमिकी चिकित्सा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर,हार्ट अटैक होने पर , सांप के काटने पर , सल्फास के खाने पर, आग से जलने पर , भूकंप और बाढ़ और बम धमाके के बाद हमें प्राथमिकी चिकित्सा किस प्रकार करनी चाहिए। यह सब कुछ विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने हीरोइन, कोकीन ,गांजा, स्पीड बाल, निकोटीन ,शराब और केटामाइन जैसे नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तंबाकू में 4000 ज़हरीले तत्व और 22 से भी ज्यादा बीमारियां पाई जाती है। जैसें- 20 से ज्यादा कैंसर, नपुंसकता, हृदयरोग, फेफड़ों के रोग, मोतियाबिंद, सड़े हुए दांत, शुक्राणुओं की कमी, विकृत शुक्राणु और उंगलियों में सड़न आदि । उसके बाद श्रीमती सोनू गर्ग ने RTE, NEP 2020, पोक्सो एक्ट और टेक्नोलॉजी के प्रभाव आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई। जिसमें कृतिका ने प्रथम स्थान,कनिका को द्वितीय स्थान और भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूण्डरी में डां० महेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं के स्वास्थ्य का चैकअप भी करवाया और ब्लड ग्रुप भी चेक करवाया। श्री उमेश गुप्ता ने डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर बृजेश कुमार भी उपस्थित थी।
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में जे० आर० सी० श्री सुशील सैनी ने स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा क्यों जरूरी है ? उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए प्राथमिकी चिकित्सा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर,हार्ट अटैक होने पर , सांप के काटने पर , सल्फास के खाने पर, आग से जलने पर , भूकंप और बाढ़ और बम धमाके के बाद हमें प्राथमिकी चिकित्सा किस प्रकार करनी चाहिए। यह सब कुछ विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने हीरोइन, कोकीन ,गांजा, स्पीड बाल, निकोटीन ,शराब और केटामाइन जैसे नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तंबाकू में 4000 ज़हरीले तत्व और 22 से भी ज्यादा बीमारियां पाई जाती है। जैसें- 20 से ज्यादा कैंसर, नपुंसकता, हृदयरोग, फेफड़ों के रोग, मोतियाबिंद, सड़े हुए दांत, शुक्राणुओं की कमी, विकृत शुक्राणु और उंगलियों में सड़न आदि । उसके बाद श्रीमती सोनू गर्ग ने RTE, NEP 2020, पोक्सो एक्ट और टेक्नोलॉजी के प्रभाव आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई। जिसमें कृतिका ने प्रथम स्थान,कनिका को द्वितीय स्थान और भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूण्डरी में डां० महेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं के स्वास्थ्य का चैकअप भी करवाया और ब्लड ग्रुप भी चेक करवाया। श्री उमेश गुप्ता ने डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर बृजेश कुमार भी उपस्थित थी।
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में जे० आर० सी० श्री सुशील सैनी ने स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा क्यों जरूरी है ? उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए प्राथमिकी चिकित्सा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर,हार्ट अटैक होने पर , सांप के काटने पर , सल्फास के खाने पर, आग से जलने पर , भूकंप और बाढ़ और बम धमाके के बाद हमें प्राथमिकी चिकित्सा किस प्रकार करनी चाहिए। यह सब कुछ विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त ने हीरोइन, कोकीन ,गांजा, स्पीड बाल, निकोटीन ,शराब और केटामाइन जैसे नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तंबाकू में 4000 ज़हरीले तत्व और 22 से भी ज्यादा बीमारियां पाई जाती है। जैसें- 20 से ज्यादा कैंसर, नपुंसकता, हृदयरोग, फेफड़ों के रोग, मोतियाबिंद, सड़े हुए दांत, शुक्राणुओं की कमी, विकृत शुक्राणु और उंगलियों में सड़न आदि । उसके बाद श्रीमती सोनू गर्ग ने RTE, NEP 2020, पोक्सो एक्ट और टेक्नोलॉजी के प्रभाव आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई। जिसमें कृतिका ने प्रथम स्थान,कनिका को द्वितीय स्थान और भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूण्डरी में डां० महेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं के स्वास्थ्य का चैकअप भी करवाया और ब्लड ग्रुप भी चेक करवाया। श्री उमेश गुप्ता ने डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर बृजेश कुमार भी उपस्थित थी।
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


National Integration Camp
Title: " Pollution due to stubble burning. On the seventh and final day of our NSS Camp at Shri Krishna Parnami Public School in Siwani, Mr. Aasiful Islam took the helm in a session addressing a critical environmental issue – pollution caused by stubble burning. As the week-long camp reached its conclusion, the participants engaged in an insightful discussion led by Mr. Aasiful Islam. The focus shifted towards understanding the severe consequences of stubble burning and exploring effective measures to combat this pressing environmental challenge. The session under Mr. Aasiful Islam's leadership emphasized not only raising awareness but also encouraging practical solutions. Participants actively discussed and brainstormed sustainable alternatives, fostering a sense of environmental responsibility. As the NSS camp came to an end, the participants left with a heightened awareness of the impact of stubble burning on the environment and a commitment to be advocates for change. The concluding session served as a call to action, inspiring the next generation to contribute to a cleaner and healthier environment beyond the camp's boundaries.
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Shree Krishna Pranami Public School, Siwani Mandi


Adventure Programmes
NSS Camp
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Saraswati Vidya Mandir Sr. Sec. School, Jagadhari,


Adventure Programmes
7th day of NSS Camp activities GSSS PIPALTHA JIND. Poster making & exhibition on road safety. 05-01-2024
 posted on: 05/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pipaltha, Jind


Adventure Programmes
NSS Camp
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Saraswati Public School, Jagadhari, (Yamuna Nagar)


Immunisation
6. On 2nd Last Day of Seven day NSS Camp Two session of Creativity and First Aid were organized by Ma’m Meena Kumari an Artist and the the Chander Singh Lect First Aid and Training .In First session Students make various Slogans and Drawing on Nasha Mukt Bharat Abhiyaan . After tea Break First Aid Training was given to students for safety and security of self and others while driving on Road and also how to save life if any mishappening occurs to any Person on road. After lunch volunteers participate in cleanliness drive of school campus. Now after along Hectic schedule they are enjoying Music at camp.
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Hansi, Hisar


Adventure Programmes
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ एकात्मकता स्तोत्र से किया। सभी स्वयंसेविकाओं ने भारतवर्ष की अखण्डता और एकता के लिए इस स्तोत्र का पाठ किया। उसके बाद स्वयंसेविकाओं ने प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम किया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त आत्रेय ने सिंगल यूजर प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे पी पी टी के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्लास्टिक को केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है और फिर कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। यह जल प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से निकलने वाला धुआं हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है और सांस की समस्याओं को बढ़ाता है। द्वितीय सत्र में श्री जयप्रकाश बीआरपी एवं बीआरपी रानी ने स्वयं सेविकाओं को पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताते हुए कहा कि बेड टच और गुड टच क्या होता उसके बाद स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह जी ने दी। है ।रैली स्कूल से लेकर सैनी मौहल्ला, कश्यप मौहल्ला,कैथली गेट और बाजार से निकाली गई। रैली की अगवानी श्रीमती दिव्या गोयल ने की। तृतीय सत्र में श्री उमेश कुमार गुप्ता ने डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि डिजिटल वित्तीय उपकरण (यूएसएसडी / यूपीआई / ई-वॉलेट / एईपीएस / कार्ड / पीओएस) का उपयोग करते हुए कैशलेस लेनदेन को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर बृजेश टाया, सुशील सैनी ,सन्दीप और सोनू गर्ग भी मौजूद थे।
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
4th day
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


National Integration Camp
Title: Promoting a Drug and Alcohol-Free India: NSS Camp at Shri Krishna Parnami Public School, Siwani Today it was the 6th day of our NSS camp The focus of the camp, led by Mr. Rajkumar, was to create awareness and foster a commitment to a drug and alcohol-free India. The sixth day of the NSS camp marked a pivotal moment in this mission, as participants actively engaged in discussions, workshops, and activities aimed at addressing the challenges posed by substance abuse. The setting provided a conducive environment for open dialogue and the exchange of ideas. Mr. Rajkumar, a seasoned facilitator, guided the participants through insightful sessions that delved into the detrimental effects of drugs and alcohol on individuals and society at large. The emphasis was not only on understanding the consequences but also on cultivating a sense of responsibility towards building a cleaner and safer community. Workshops covered a range of topics, including the physiological and psychological impacts of substance abuse, effective prevention strategies, and the role of community support in rehabilitation. Participants were encouraged to share personal experiences and insights, fostering a sense of empathy and understanding among the group.
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Shree Krishna Pranami Public School, Siwani Mandi


Adventure Programmes
NSS Camp
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Saraswati Vidya Mandir Sr. Sec. School, Jagadhari,


Adventure Programmes
6th day of NSS Camp activities GSSS PIPALTHA JIND on Digital India 04/01/2024
 posted on: 04/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pipaltha, Jind


Shramdaan
5. Today as usual Routine the day begins with health Related session. After Breakfast we have an interactive session with Shri Bhagwan ji Master Trainer Karamyogi about the importance of work and our responsibilities towards society and our self. After Tea we again have an interactive session with Deepak sir about the Digital Technology and their utilization in education and various initiatives on part of government for digital services .After lunch we have an awareness campaign on Road safety and a rally is organized in nearby village Prem Nagar about. Now is time of Rest and Recreation in camp.
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Hansi, Hisar


Adventure Programmes
आज दिनांक 03-01-2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ डॉक्टर सुनील कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूण्डरी और जिला कोर्डिनेटर विजेंद्र कुमार ने किया । प्रधानाचार्य ने अतिथियों का वार्षिक स्वागत किया। स्वयसेविकाओं ने दिन का शुभारंभ योगाभ्यास से किया। प्रथम सत्र में डा०सुनील ने मौसमी बीमारियों के प्रति स्वयंसेविकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि मलेरिया, डेंगू और स्वाइनफ्लू आदि मौसमी बीमारियां हैं। मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला रोग, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। ठंड, बुखार, और पसीना इसके लक्षण हैं, जो आमतौर पर काटे जाने के कुछ सप्ताह बाद प्रकट होते हैं । इसके उपचार में पैरासाइट–रोधी दवाइयां शामिल है। ज़्यादा गर्मी वाले इलाकों में मच्छर के काटने से होने वाला वायरल रोग डेंगू है। लक्षण - तेज़ बुखार, सिरदर्द, चकत्ते और मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल है. गंभीर मामलों में, गंभीर रक्तस्राव और सदमे की स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा भी सिद्ध हो सकती है । उपचार में दर्द की दवाइयां और तरल पदार्थ लेने चाहिए। स्वाइनफ्लू नामक बिमारी खांसने और छींकने से फैलता है। इसे रोकने के लिए हमें बार-बार हाथ धोने चाहिए । दूसरे सत्र में प्राध्यापिका हिन्दी श्रीमती कुसुम ने रंगोली और भाषण प्रतियोगिता करवाई। तीसरे सत्र में श्री बृजेश कुमार ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और जीवन बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम अधिकारी एन०एस०एस० सुनील दत्त आत्रेय ने बताया कि वेस्ट मटेरियल द्वारा बनाए गए उत्पादों की आज स्वयंसेवकों द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें समुदाय के लगभग 25 लोगों ने भाग लिया और उस प्रदर्शनी की सराहना भी की। सात दिवसीय विशेष शिविर प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह जी के कुशल नेतृत्व में चलायमान है। शिविर में श्री उमेश गुप्ता कंप्यूटर प्राध्यापक और कॉमर्स प्राध्यापिका श्रीमती दिव्या गोयल भी उपस्थित थीं।
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
आज दिनांक 03-01-2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ डॉक्टर सुनील कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूण्डरी और जिला कोर्डिनेटर विजेंद्र कुमार ने किया । प्रधानाचार्य ने अतिथियों का वार्षिक स्वागत किया। स्वयसेविकाओं ने दिन का शुभारंभ योगाभ्यास से किया। प्रथम सत्र में डा०सुनील ने मौसमी बीमारियों के प्रति स्वयंसेविकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि मलेरिया, डेंगू और स्वाइनफ्लू आदि मौसमी बीमारियां हैं। मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला रोग, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। ठंड, बुखार, और पसीना इसके लक्षण हैं, जो आमतौर पर काटे जाने के कुछ सप्ताह बाद प्रकट होते हैं । इसके उपचार में पैरासाइट–रोधी दवाइयां शामिल है। ज़्यादा गर्मी वाले इलाकों में मच्छर के काटने से होने वाला वायरल रोग डेंगू है। लक्षण - तेज़ बुखार, सिरदर्द, चकत्ते और मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल है. गंभीर मामलों में, गंभीर रक्तस्राव और सदमे की स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा भी सिद्ध हो सकती है । उपचार में दर्द की दवाइयां और तरल पदार्थ लेने चाहिए। स्वाइनफ्लू नामक बिमारी खांसने और छींकने से फैलता है। इसे रोकने के लिए हमें बार-बार हाथ धोने चाहिए । दूसरे सत्र में प्राध्यापिका हिन्दी श्रीमती कुसुम ने रंगोली और भाषण प्रतियोगिता करवाई। तीसरे सत्र में श्री बृजेश कुमार ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और जीवन बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम अधिकारी एन०एस०एस० सुनील दत्त आत्रेय ने बताया कि वेस्ट मटेरियल द्वारा बनाए गए उत्पादों की आज स्वयंसेवकों द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें समुदाय के लगभग 25 लोगों ने भाग लिया और उस प्रदर्शनी की सराहना भी की। सात दिवसीय विशेष शिविर प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह जी के कुशल नेतृत्व में चलायमान है। शिविर में श्री उमेश गुप्ता कंप्यूटर प्राध्यापक और कॉमर्स प्राध्यापिका श्रीमती दिव्या गोयल भी उपस्थित थीं।
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
द्वितीय दिन के अखबार की कतरन
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


National Integration Camp
Digital india & cyber crime Today is the 5th day of our NSS Camp which was organized at shri Krishna Parnami Public School, Siwani Ms. Poonam Bhutani lead the session of Digital India Programme in which she highlightes the government initiative of transforming India into a digitally empowered society which focuses on digital literacy, digital resources, and collaborative digital platforms. The programme is nationwide and involves multiple government departments , broadband highways, universal access to mobile connectivity, public internet access programme, e-Governance, e-Kranti, information for all, electronics manufacturing, IT for jobs, and early harvest programmes. By focusing on these pillars, the government hopes to realise the dream of a digitally empowered India.
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Shree Krishna Pranami Public School, Siwani Mandi


Adventure Programmes
5th day of NSS Camp activities GSSS PIPALTHA JIND 03/01/24. Beti Bachao, Beti Padhao & Drugs addiction.
 posted on: 03/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pipaltha, Jind


Adventure Programmes
आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरी के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्य श्री धर्म सिंह और वन विभाग के रेंजर अधिकारी श्री रिषीराज ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील दत्त आत्रेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने बताया कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। द्वितीय सत्र में श्री सुरेंद्र शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। प्रथम दिन के तीसरे सत्र में श्री रिषीराज ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरती पर जितने भी हरे पत्ते वाले वृक्ष है वे सभी ऑक्सीजन देते है चाहे ज्यादा देते हो या कम। इसीलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि वायुमंडल को स्वच्छ बनाया जा सके। श्रीमती कुसुम ने विद्यार्थियों को लिंग जागरूकता और बाल विवाह के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वयंसेवकों ने श्रमदान के दौरान पेड़ पौधों की खुदाई- गुड़ाई , सिंचाई और निराई की। इस अवसर पर श्री उमेश गुप्ता श्री बृजेश कुमार और दिव्या आदि उपस्थित रहे
 posted on: 02/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal


Adventure Programmes
Visit register ki Frist day copy
 posted on: 02/01/2024     |       Posted By: Govt. Senior Secondary School, Pundri, Kaithal
12345678910...